बुलंदशहर, दिसम्बर 9 -- बहुजन समाज पार्टी की जिला स्तरीय बैठक में चुनाव आयोग द्वारा कराए जा रहे एसआईआर पर चर्चा कर कार्यकर्ताओं को वरीयता के साथ सक्रिय रहने पर जोर दिया। मंगलवार को जिला पंचायत सदस्य शहजाद मेवाती के कार्यालय पर बसपा कार्यकर्ताओं की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मेरठ मंडल प्रभारी प्रकाश चंद बादल तथा अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बसपा रविंद्र प्रधान ने की। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा एसआईआर का कार्य जोर-शोर पर कराया जा रहा है। बसपा कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में एसआईआर के बारे में समझकर अधिक से अधिक लोगों के फार्म भरवाने चाहिए। उन्होंने आने वाले वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में मायावती को पांचवीं बार प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के लिए अभी से जुट जाने का आह्वान किया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष धर...