मिर्जापुर, जनवरी 20 -- मिर्जापुर। नगर के नटवा स्थित बहुजन समाज पार्टी कार्यालय पर सोमवार को मंडलीय समीक्षा बैठक हुई। अध्यक्षता मुख्य मंडल प्रभारी गुड्डू राम ने किया। मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा मंडल दल के नेता गया चरन दिनकर रहे। मुख्य मंडल प्रभारी ने मिर्जापुर, सोनभद्र और भदोही के बारह विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों से बारी बारी समीक्षा की। कहा कि बसपा सरकार में सर्व समाज में काफी सुधार आया था। विशिष्ट अतिथि विनोद बागड़ी मुख्य प्रभारी मिर्जापुर वाराणसी मंडल ने कहा कि देश व प्रदेश में बीजेपी सरकार से आम जनमानस त्रस्त है। सपा सरकार में गुंडा माफिया की सरकार थी। बीजेपी, कांग्रेस और समाजवादी तीनों पार्टीयां बहुजन समाज पार्टी को कमजोर करने में लगे हैं। बैठक में जिलाध्यक्ष अलगू राम भारती, शिव नारायण गौतम, अनीश कुमार भारती, जिला उपाध्यक्ष सद्...