लखीसराय, फरवरी 16 -- लखीसराय, हि.प्र.। विधानसभा चुनाव को लेकर धीरे-धीरे सभी राजनीतिक पार्टी अपने कार्यकर्ता को एकजुट करने में लग गया है। मंगलवार को ही जहां राजग गठबंधन के संयुक्त रूप से कार्यकर्ता सम्मेलन की बैठक होने जा रही है। वहीं बहुजन समाज पार्टी भी मंगलवार को ही जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन रखा है। उपरोक्त जानकारी देते हुए बसपा के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र के नवाबगंज गांव में एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है ।जिसमें मुख्य अतिथि के रुप मे पार्टी के केंद्रीय प्रभारी एडवोकेट सुरेश राव एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रदेश प्रभारी बलिराम प्रसाद का आगमन हो रहा है। इस कार्यकर्ता सम्मेलन में लगभग 500 कार्यकर्ता भाग लेंगे। इसके लिए पिछले एक सप्ताह से जनसंपर्क एवं कार्यकर्ताओं से संपर्क कि...