नोएडा, अक्टूबर 8 -- नोएडा। बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर गुरुवार को बसपा लखनऊ के कांशीराम स्मारक स्थल पर कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसके लिए उनके गौतमबुद्ध नगर से भी बड़ी संख्या में लोग लखनऊ के लिए रवाना हुए हैं। बसपा जिलाध्यक्ष लखमी सिंह बताया कि कार्यक्रम के लिए जिले से दस हजार से अधिक कार्यकर्ता लखनऊ गए हैं। बसपा सुप्रीमो के गृहजनपद गौतमबुद्ध नगर के लोगों में इस कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त उत्साह है और वह उत्साहित होकर स्वंय ही लखनऊ पहुंच रहे हैं। जिले से सौ से अधिक बसें, पांच सौ से अधिक कारें और ट्रेनों तथा अन्य माध्यम से कार्यकर्ता लखनऊ पहुंचें हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...