चंदौली, सितम्बर 13 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा कस्बा स्थित एक लान में शुक्रवार को बसपा कार्यकर्ताओ और नेताओं की बैठक हुई। जिसमें आगामी नौ अक्तूबर को लखनऊ में कांशीराम की पुण्यतिथि पर काफी संख्या में पहुंचने की रणनीति बनाई गई। बसपा नेताओ ने कहा कि पुण्यतिथि पर बसपा की ओर से रैली भी होगी। इसके लिए प्रदेशभर से नेता और कार्यकर्ता रैली में पहुचेंगे। अभी से इसकी तैयारियां शुरू हो गई है। बूथ से लेकर जोन और विधानसभा स्तर पर पदाधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई है। कार्यकर्ताओ का मानना है कि इस रैली से 2027 विधानसभा चुनाव की रणनीति तय करने में अहम भूमिका निभाएगी। इस मौके पर संतोष भारती, सत्येंद्र मौर्या, राकेश राम, गणेश राम, अखिलेश राम, केशव राम, राजनाथ राम सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...