बलिया, सितम्बर 14 -- बिल्थरारोड। बसपा के क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को जिला पंचायत के डाकबंगला में हुई। इसमें नौ अक्तूबर को बसपा संस्थापक मान्यवर कांशीराम के 19वें परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर सहभागिता कर इसे सफल बनाने की रणनीति बनाई गई। मुख्य अतिथि आजमगढ़ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी हरिश्चंद्र गौतम ने कार्यकर्ताओं से एकजुटता की अपील किया। पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद सेहरा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी से जुटने का आह्वान किया। श्रवण भारती ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए व्यापक रूप से जनसंपर्क किया जा रहा है। इस मौके पर शैलेंद्र महाराज, रामवृक्ष राजभर, जनरंजन कवि, दीपक आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...