रुद्रपुर, फरवरी 7 -- काशीपुर। महुआखेड़ागंज में बसपा नेता सलीम अंसारी के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने नगरपालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सतीश कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि जब महिला पार्षद या सभासद चुनकर आती है, तो पालिका बोर्ड की बैठक में नियमों की अनदेखी की जाती है, महिला सभासद के स्थान पर उनके पति या सलाहकार बोर्ड की बैठक में शामिल होते हैं। जो निर्वाचित नहीं होते हैं। कहा कि भविष्य में महिला सभासदों के प्रतिनिधियों को बैठक में शामिल नहीं होने दिया जाए। यदि ऐसा होता है तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...