गौरीगंज, सितम्बर 28 -- मुसाफिरखाना। रविवार को क्षेत्र के दादरा गांव में बहुजन समाज पार्टी की बैठक दादरा में आयोजित हुई। बैठक में कार्यकर्ताओं और सर्वसमाज के लोगों से 9 अक्टूबर को लखनऊ पहुंचकर सामाजिक चेतना के महानायक कांशीराम को श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील की गई। मुख्य मंडल प्रभारी सर्वेन्द्र अंबेडकर ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के मानवतावादी आंदोलन को आगे बढ़ाने में कांशीराम का योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने बामसेफ और डीएस-4 के बाद 1984 में बहुजन समाज पार्टी बनाकर जय भीम के नारे को देश के कोने-कोने तक पहुंचाया। जिला प्रभारी नन्हे सिंह चौहान, मंडल प्रभारी शिवराम गौतम, पूर्व लोकसभा प्रभारी पारसनाथ भारती, विधानसभा अध्यक्ष धर्मराज कोरी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...