नोएडा, मई 18 -- नोएडा, संवाददाता। बसपा ने मिशन 2027 की तैयारी तेज कर दी हैं। बसपा बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने में जुटी है। जिसके लिए सेक्टर कमेटियों का गठन किया जा रहा है। बसपा सुप्रीमो की समीक्षा बैठक में रविवार को बताया गया है कि उनके गृहजनपद में 40 प्रतिशत सेक्टरों पर बूथ कमेटियों का गठन हो चुका है और अन्य सेक्टरों पर भी शीघ्र ही बूथ कमेटियों का गठन होगा। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने रविवार को पार्टी संगठन की समीक्षा बैठक की थी। इस बैठक में सेक्टर कमेटियों को लेकर अभी तक हुए काम की जानकारी भी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने दी। जिलाध्यक्ष लखमी सिंह ने बताया कि बसपा ने दस बूथ पर एक सेक्टर का गठन किया है। हर सेक्टर की कमेटी बनायी जा रही है। जिसमें सभी बूथों से एक-एक सदस्य, एक अध्यक्ष एक सचिव और एक महासचिव बनाये जा रहे हैं। यानि एक...