मधेपुरा, जुलाई 24 -- आलमनगर, एक संवाददाता। बसनवाड़ा पंचायत अंतर्गत चमरु बासा के एक युवक की छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में लोहा गलाने वाला भट्ठी में विस्फोट होने से झुलस कर मौत हो गयी। रायगढ़ पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। बुधवार की सुबह उसका शव चमरु बासा पहुंचते हीं परिजनों में कोहराम मच गया। हादसा का शिकार बना युवक चमरु बासा वार्ड दो के इंद्रदेव साह का पुत्र दीपक कुमार (26) बताया गया। मृतक युवक के पिता इंद्रदेव साह ने बताया कि 24 जून को दीपक मजदूरी करने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ गया था। वहां लोहे के फैक्ट्री में मजदूरी करने लगा। फैक्ट्री में 20 जुलाई की देर शाम काम करने के दौरान अचानक लोहा गलाने वाला भट्ठी में विस्फोट हो गया। भट्ठी के पास काम करने के कारण वह बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना ...