अंबेडकर नगर, मई 3 -- चौपाल कार्यक्रम के बाद लाव लश्कर के साथ सीडीओ ने ब्लाक परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ब्लाक कर्मियों में अफरा-तफरी मची रही। सीडीओ ने परिसर में फैली गंदगी के साथ टूटी बाउंड्री वॉल होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बीडीओ, एडीओ पंचायत बृजेश सिंह को निर्देश दिए। उन्होंने परिसर में मौजूद निष्प्रयोज्य भवनों को अनुमति लेकर ध्वस्तीकरण करने, ब्लॉक बाउंड्री वॉल के सड़क पर मौजूद दुकानों को नोटिस देकर हटवाने, ब्लॉक को मॉडल ब्लॉक बनाने के लिए सीडीओ ने पहल करते हुए परिसर में स्थित खाली भूमि को पार्क के रूप में विकसित करने के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर डीडीओ सुनील कुमार, पीडी अनिल कुमार, डीपीआरओ अवनीश श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...