अंबेडकर नगर, मई 7 -- शुक्ल बाजार। टांडा तहसील क्षेत्र के बसखारी नई बाजार फ्लाई ओवरब्रिज के नीचे बने बाईपास मार्ग में जलभराव हो जाने से पैदल चलने वाले राहगीरों के लिए दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। नई बाजार से डोडो की तरफ जाने के लिए लोगों को कठिनाई हो रही है। जबकि अभी कोई खास बारिश नहीं हो पाई है। मामूली बूंदाबांदी से जलभराव हो जाना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जल निकासी की समुचित व्यवस्था ना होने के कारण आए दिन ऐसी समस्याओं से जूझना लगा रहता है। एनएचएआई की ओर से बनाए गए इस मार्ग की कहानी ही अजब गजब की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...