बिहारशरीफ, फरवरी 15 -- बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। सारे थाना क्षेत्र के मलावां गांव निवासी मनोज यादव ने बिहार थाना में आवेदन देकर मारपीट और लूटपाट का आरोप लगाया है। आवेदन में उन्होंने बताया कि शुक्रवार को वे बस से बरबीघा जा रहे थे, तभी नकटपूरा और गोयठवा पुल के पास कुछ बाइक सवारों ने बस रोककर कर्मियों के साथ मारपीट की और लूटपाट को अंजाम दिया। थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि आवेदन दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...