गुड़गांव, अगस्त 8 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। बसई चौक से वाया जेल चौक और अग्रसेन चौक होते हुए इफ्को चौक तक जा रही मुख्य सड़क को संवारा जाएगा। इसके लिए एस्टीमेट तैयार होगा। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यामल मिश्रा ने इस सिलसिले में मुख्य अभियंता अरुण धनखड़ को निर्देश जारी किए हैं। इस मुख्य सड़क की लंबाई करीब 10 किलोमीटर है। इस सड़क से जुड़ीं करीब 100 कॉलोनियां और सेक्टर हैं। मौजूदा समय में बसई चौक से लेकर जेल चौक तक सड़क बदहाल अवस्था में है। करीब चार किमी लंबे इस हिस्से को पार करने में आधे घंटे का समय लग जाता है। इस वजह से वाहन चालकों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जीएमडीए के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्य अभियंता अरुण धनखड़ ने कार्यकारी अभियंता शेखर नांदल को आदेश जारी किए हैं कि 1...