अलीगढ़, जनवरी 22 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जनवरी के अंतिम दिनों में ही मौसम ने बसंत की आहट देनी शुरू कर दी है। सुबह और शाम हल्की ठंड जरूर महसूस होती है, लेकिन दिन चढ़ते ही धूप की चमक सर्दी पर भारी पड़ रही है। बीते कुछ दिनों से लगातार निकल रही धूप के कारण वातावरण में गरमाहट बढ़ी है। गलन का असर भी काफी हद तक कम हो गया है। लोग अब धूप का आनंद लेते नजर आ रहे हैं, वहीं ऊनी कपड़ों की जरूरत दिन में कम होती जा रही है। बुधवार को न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। तापमान में यह बढ़ोतरी इस बात के संकेत है कि सर्दी धीरे-धीरे विदा ले रही है और बसंत से पहले ही फगुनाहट महसूस होने लगी है। सुबह की धूप अब तीखी नहीं बल्कि सुकून देने वाली लग रही है। बाजारों और पार्कों में लोगों की चहल-पहल ...