मथुरा, जनवरी 26 -- अमरनाथ गर्ल्स कॉलेज में बसंत पंचमी पर मां सरस्वती का विधिवत पूजन कर डॉ. एचएल माहेश्वरी एवं डॉ. चैतन्य माहेश्वरी की स्मृति में 65 छात्र-छात्रा एवं शिक्षकों को प्रतिभा प्रेरणा पुरस्कार दिया। यह पुरस्कार प्रतिवर्ष सर्वांगीण प्रतिभा प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को दिया जाता है। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. अनिल वाजपेयी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में बसंत पंचमी का विशेष महत्व है। इसी दिन मां महासरस्वती का जन्म एवं ब्रह्माजी द्वारा सृष्टि का आरंभ हुआ था। इस दिन प्रकृति नव पल्लव और पीले पुष्पों से सुसज्जित होती है। उन्होंने युवाओं से भारतीय संस्कृति के मूल्यों और परंपराओं को अपनाने का आह्वान किया तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम में वक्ताओं ने डॉ. एचएल माहेश्वरी एवं डॉ. चैतन्य माहेश्वरी द्वारा शिक्...