शामली, फरवरी 2 -- शहर के बडा बाजार स्थित मुरारी वाला कुआं स्थित शिव मंदिर के बाहर बसंत पंचमी महोत्सव के पावन अवसर पर मां सरस्वती प्रकट उत्सव का आयोजन किया गया। पूजन के मुख्य यजमान पूर्व सभासद मनोज मित्तल द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। उन्होने मां सरस्वती की पूजन अर्चना करते हुए होली के लिए उपला रखा। कहा कि आज के दिन से होली का आगाज शुरू हो जाता है। आज के दिन से ऋतु परिवर्तन होता है और पीले रंग का महत्व है। सभी पीले रंग का इस्तेमाल करते हैं। पूजा अर्चना पंडित देवेंद्र भट्ट द्वारा विधि विधान से कराई गई। इस अवसर पर मुकेश संगल, सुरेंद्र चौधरी, रोबिन गर्ग, दुर्गेश नामदेव, आदित्य चौधरी, सागर मित्तल, महेश गोयल, रवि संगल, संदीप जैन, विक्रम कौशिक, रांेनक अरोड़ा, डा. संजय कौशिक, अजय कोशिक आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...