कोटद्वार, जनवरी 30 -- राजकीय बेस अस्पताल परिसर में दो फरवरी को वसंत पंचमी के अवसर पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की शुरुआत होगी। इससे मरीजों को सस्ती दरों पर सभी जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध हो सकेंगी। राजकीय बेस अस्पताल परिसर में जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से वर्ष 2017 में जन औषधि केंद्र खोला गया था। लेकिन अपरिहार्य कारणों से जन औषधि केंद्र को बीच में बंद करना पड़ा। तब से मरीज केवल अस्पताल की डिस्पेंसरी पर ही निर्भर थे। वहीं चिकित्सकों ने मरीजों के लिए निजी मेडिकल स्टोर की दवाएं लिखनी आरंभ कर दी। लेकिन ये दवाएं काफी महंगी होने से मरीजों और तीमारदारों को आर्थिक बोझ झेलना पड़ रहा था। अब केंद्र के खुलने से मरीजों को महंगी और बाहरी मेडिकल स्टोरों से मिलने वाली दवाओं पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। स्वास्थ्य विभाग ने तय मापदंडों पर अस्पताल परिसर में प...