गंगापार, फरवरी 1 -- प्रयागराज के महाकुम्भ में अमावस्या पर्व पर हुई घटना को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है, शनिवार को दोपहर से ही घूरपुर थाना प्रभारी बसंत पंचमी पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को सुगमता के साथ स्नान घाट तक पहुंचाने के लिए अपनी टीम के साथ घूरपुर थाना क्षेत्र में रूट मार्च तैयार करने में लगे रहे। प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि प्रशासन द्वारा मिले निर्देश के अनुपालन के मद्देनजर पुलिस टीम नाके नाके पर डटी रहेगी। साथ ही यह भी बताया कि अग्रिम आदेश तक किसी भी हाल में कोई बड़े वाहन शहर की ओर प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...