मुजफ्फरपुर, नवम्बर 25 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र के भटौना गांव से एक युवक के रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। उसके पिता महेश राय ने मंगलवार को करजा थाने में एफआईआर दर्ज कराई और अनहोनी की आशंका जताई है। रविवार की देर रात करीब डेढ़ बजे तुर्की थाना क्षेत्र के बसंत खरौना निवासी अभिषेक कुमार, अंकित तथा करजा थाना क्षेत्र के मकदूमपुर कोदरिया निवासी गुड्डू कुमार उनके दरवाजे पर आए। उन्होंने बताया कि कैमरा वाले को छोड़ने जाना है। इसी बहाने महेश राय के पुत्र दीपक कुमार (21) को साथ ले गए। चारों युवक भटौना के पास पुलिस की गाड़ी देखकर भागने लगे। कुछ देर बाद तीनों युवक लौट आए, मगर दीपक नहीं आया। परिजनों ने रातभर खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। अगले दिन भटौना नदी के बांध के पास दीपक का जूता बरामद हुआ। इसके बाद परिवार वालों ने नदी व...