सीतामढ़ी, जून 15 -- बाजपट्टी, एस। प्रखंड के बसंत गांव के अमन प्रकाश ने शनिवार को इंडियन मलेट्री एकेडमी (आईएमए) देहरादून से पास आउट कर सेना में लेफ्टिनेंट बन गया। अमन की इस उपलब्धि पर परिवार सहित क्षेत्र में खुशी का माहौल है। अमन के पिता प्रकाश कुमार सिंह दवा व्यवसायी तथा माता प्रीति कुमारी शिक्षिका है। शनिवार को आयोजित पासिंग आउट सेरेमनी में शामिल माता-पिता ने जहां अमन प्रकाश के कंधों पर स्टार लगाया तो वही संतान को राष्ट्र को समर्पित करने के कारण उन्हें गौरव पदक से नवाजा गया। अमन प्रकाश ने मैट्रिक और इंटर की पढ़ाई सैनिक स्कूल तिलैया से की है। उसने बताया कि पढ़ाई के दौरान ही देश प्रेम की भावना से प्रेरित होकर उसने सेना में अधिकारी बनने का फैसला किया था। अमन दो भाई-बहन में बड़ा है। छोटी बहन अनुष्का नीट की तैयारी कर रही है। बताया कि उनकी इस उपल...