मुजफ्फरपुर, मार्च 17 -- साहेबगंज, हिसं। 'कईसे होरी रंग उड़ायी हो रामा पिया भईले परदेशिया... जैसी चैता गीत पर लोग झूम उठे। मौका था प्रगतिशील सांस्कृतिक मंच एवं प्रगतिशील नाट्य विद्यालय के तत्वावधान में आयोजित बसंतोत्सव का। इसकी अध्यक्षता संगीत गुरु हरिनाथ पांडेय ने की। उद्घाटन सेवानिवृत्त शिक्षक जवाहर सिंह ने किया। इसकी शुरुआत होली गायन '...होरी संग सदन में किसान उड़ावे अबीर... से हुई। उसके बाद रामनारायण राय प्रसाम के चैता गीत ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। वहीं, लोकगीत गायक दिनेश सिंह, राधामोहन तिवारी, वीरेंद्र उपाध्याय, प्रो. महेश सिंह, बच्चा दास, मोहित कुमार, मुकेश कुमार ने भी होली और चैता गीत की प्रस्तुति दी। इस दौरान छात्रा रेखा, मीरा, मनीषा, अनामिका, निकी, अनिता, जुली, प्रिया, नीता, निशा, आरुषि, रोमा और मारिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम...