गोड्डा, सितम्बर 26 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सह पीडीजे रमेश कुमार एवं सचिव दीपक कुमार के निर्देश पर गुरुवार को बसंतराय प्रखंड के कदमा, जमनीकोला, बाघाकोल एवं शांचपुर सांखी पंचायत में चलंत लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को कानूनी व सररकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराया गया।एलएडीसी रीतेश कुमार सिंह, आयूष राज सहित अधिकार मित्र .केशव कुमार झा, मलती मुर्मू, जयसवाल मांझी, बिट्टू मंडल, सुनील कुमार, .सत्यम कुमार आदि ने कहा कि महिला शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है। सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। बेटा -बेटी को संविधान में समान अधिकार प्राप्त है। बालिकाएं भी बेहतर शिक्षा प्राप्त कर उच्च प्रशासनिक पदों पर आसीन है। कहा कि महिला सशक्तिकरण से ही समाज में व्याप्त...