रामगढ़, सितम्बर 28 -- केदला, निज प्रतिनिधि। प्रत्येक वर्ष की भांती इस वर्ष भी बसंतपुर मंडा टांड़ में धूम धाम से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इस बार यहां आकर्षण का केंद्र होगा 60 फीट उंचा भव्य पंडाल। जिसका निर्माण श्रृष्टी टेंट हाउस बसंतपुर के दूधनाथ महतो कर रहे हैं। पंडाल निर्माण का कार्य जामताड़ा से आए कारीगर फोटिक मंडल, गुलेल मंडल, कोलेश्वर महतो और संजय सिंह कर रहे हैं। पूजा कमेटी के सचिव चतुर्वेदी महतो ने बताया कि इस बार तीन लाख रुपए की लागत से पंडाल और विद्युत सज्जा का कार्य किया जा रहा है। पूजा को बंगाल से आए हुए आचार्य सोमनाथ मुखर्जी बंगाली पद्धती से करा रहे हैं। इस बार सप्तमी, अष्टमी और नवमी को पूजा प्रांगण में डांडिया प्रोग्राम का आयोजन किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...