सीवान, जनवरी 11 -- बसंतपुर । पूर्वी अनुमंडल महाराजगंज के अंतर्गत बसंतपुर में डाक चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें डाक विभाग की उपलब्धियों, योजनाओं व स्कीमों की समीक्षा करते हुए विस्तृत चर्चा की गई। अधिकारियों ने अधिक से अधिक खाते खोलकर जनसेवा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक घर तक कम से कम एक डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक बीमा पहुंचाने पर जोर दिया गया, ताकि ग्रामीणों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके। मुख्य अतिथि डाक अधीक्षक सीवान प्रमंडल अभिषेक कुमार सिंह व डाक निरीक्षक पूर्वी अनुमंडल महाराजगंज निभांत कुमार शामिल रहे। मौके पर चंदन राय, चंद्रभूषण कुमार (डाक अधीक्षक) व दीपक कुमार (डाक सहायक) सहित अन्य कर्मी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...