देवरिया, जनवरी 30 -- रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। रामपुर कारखाना के कौला छापर में आयोजित राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का समापन बुधवार की रात हुआ। एसएन मेमोरियल बसंतपुर ने प्रतियोगिता पर कब्जा जमा लिया। फाइनल मैच का उद्घाटन यूपी के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट धर्मेश कुमार शाही ने किया। श्री शाही के मैदान पर पहुंचते ही खिलाड़ियों में सेल्फी लेने की ओर लगी रही। एसएन के खिलाड़ी मज्जू को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। देर रात जुगनू स्पोर्ट क्लब कौलाछापर पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच एसएन मेमोरियल पब्लिक स्कूल और नौशाद वाराणसी के बीच खेला गया। एसएन ने पहला सेट 13-15 से जीता तो वहीं नौशाद वाराणसी की टीम के प्लेयर विकास ने खेल के अच्छे प्रदर्शन करते हुए दूसरा सेट 15-14 से अपने नाम कर लिया। एसएन के बेस्ट प्लेयर मज्जू ने अपन...