समस्तीपुर, जनवरी 19 -- हसनपुर। हसनपुर चीनी मिल परिक्षेत्र में बसंतकालीन गन्ना रोपाई का शुभारंभ हुआ। सोमवार को 47 गांवों के 51 खेतों में रोग रहित सीओजीरो-118, सीओएलके-14201, सीओजे-85 गन्ना प्रभेदो की रोपाई हुई। 21 हजार एकड़ गन्ना रोपाई का लक्ष्य रखा गया है। बसंतकालीन बुआई का शुभारंभ केन कॉपरेट हेड राजीव शर्मा एवं उप महाप्रबंधक गन्ना रामाशंकर प्रसाद ने चीनी मिल गेट के लड़झा- बी सर्किल के ग्राम बेलौन में किसान वकील यादव के खेत से हुआ। मालीपुर बी के सर्किल मोरतर में किसान मिथिलेश राय के खेत में ट्रेंच विधि से कार्यपालक अध्यक्ष अशोक कुमार मित्तल एवं गन्ना सलाहकार शंभू प्रसाद राय ने गन्ना रोपाई का शुभारंभ किया। किसानों को संबोधित करते हुए कारपोरेट केन राजीव शर्मा ने कहा कि चीनी मिल प्रबंधन द्वारा गन्ना बुआई करने वाले किसानों के प्रोत्साहन के लिये...