बागपत, दिसम्बर 21 -- डौला गांव में दो बहनों की विदाई के समय गाड़ी हटाने को लेकर हुए बवाल के 20 आरोपियों की जमानत याचिका मंजूर कर ली गई है। इसमें चौकी इंचार्ज की तहरीर पर दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। डौला गांव निवासी साबिर ढिकौलिया की दो बेटी काजल और मदीना की गत 18 नवंबर को बरात आई हुई थी। निकाह के बाद दोनों दुल्हनों की विदाई से पहले सामान गाड़ियों में रखा जा रहा था। तभी पड़ोसी साबिर अपनी गाड़ी लेकर वहां आ गया और रास्ते से गाड़ी हटाने के लिए कहने लगा। इसको लेकर दोनों पक्षों के लोगों में लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ। पुलिसकर्मियों के समझाने पर भी लोग नहीं माने। इसमें डौला चौकी प्रभारी प्रियवृत्त आर्य ने दोनों पक्षों की महिलाओं समेत 20 के खिलाफ बलवा करने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भ...