बागपत, मई 3 -- शहर के केतीपुरा मोहल्ले में रुपयों के लेनदेन के विवाद में गत 22 फरवरी को दो पक्षों में हुए बवाल के फरार आरोपी फैजान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस प्रकरण में एसआई रोशनलाल ने 27 नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे की जांच में जुटी पुलिस ने 10 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का शुक्रवार को चालान कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...