बलिया, फरवरी 20 -- बांसडीहरोड, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के हरिपुर गांव में मंगलवार को हुए बवाल में चार नामजद व 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। हरिपुर गांव में एक विवादित जमीन पर कुछ लोगों ने मंगलवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा रख दिया। इसको लेकर गांव के दो पक्ष आमने-सामने आ गया। इसकी सूचना मिलने पर इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंची तो एक पक्ष की महिलाएं विरोध में खड़ी हो गयीं। इसके बाद पुलिस को पीछे लौटना पड़ा। कुछ देर बाद कई थानों की फोर्स के साथ पुलिस अफसर मौके पर पहुंचकर प्रतिमा को हटवाने का प्रयास करने लगे तो भीड़ उग्र हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो एक पक्ष ने पुलिस पर पथराव कर दिया लिहाजा वहां पर भगदड़ मच गयी। लोगों के द्वारा किये गये पथराव में कुछ पुलिसकर्मियों के साथ ...