मुजफ्फर नगर, जून 18 -- बवाना के ग्रामीणों द्वारा एसडीएम से मिलकर पानी की किल्लत से अवगत कराने पर जल निगम की टीम ने गांव में पहुंचकर सर्वे किया। एसडीएम राजकुमार भारती से बवाना के ग्रामीणों ने मिलकर एक ज्ञापन दिया था। जिसमें पानी की टंकी के बावजूद ग्रामीणों के समक्ष हो रही पानी की किल्लत से अवगत कराया था। साथ ही ग्रामीणों ने बताया था कि टंकी का पानी 80 प्रतिशत लोगों को नही मिल पाता है। इस सम्बंध में एसडीएम ने जल निगम को जांच कर पानी की समस्या का निस्तारण करने के लिखा था। जल निगम की टीम गांव में पहुंची और जांच के बाद गुरुवार से कार्य शुरु कराने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...