नई दिल्ली, जून 28 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। बवाना इलाके में ईंट से कूचकर युवक की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने शुक्रवार को हत्या का केस दर्ज कर मृतक की शिनाख्त की कोशिश शुरू कर दी है। डीएसआईडीसी पार्क में गुरुवार को युवक का शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी। बवाना थाने से एसआई कमलेश मौके पर पहुंचे, तो देखा कि युवक के सिर पर चोट के गहरे निशान थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने लूटपाट या आपसी रंजिश में हत्या की आशंका जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...