नई दिल्ली, जुलाई 3 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। गैंगस्टर नीरज बवाना की ओर से अंतरिम जमानत की याचिका पर उच्च न्यायालय ने गुरुवार को दिल्ली पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। बवाना ने यह याचिका अपनी पत्नी के इलाज के लिए पैसे जुटाने के उद्देश्य से दायर की है। उनकी पत्नी इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं। इससे पहले एक जुलाई को उच्च न्यायालय ने उसे कस्टडी परोल दी थी, जिसके तहत वह तिहाड़ जेल से अपनी पत्नी से मिलने के लिए अस्पताल गया था। बता दें कि 35 वर्षीय नीरज बवाना हत्या और फिरौती समेत 30 से अधिक मामलों में आरोपी है और जेल के अंदर से ही अपना गैंग चला रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...