पीलीभीत, जून 14 -- पूरनपुर। हजारा क्षेत्र के गांव बलफार्म में फार्मर के घर से बछिया का शिकार करने के बाद बाघ की दोबारा वहां कोई लोकेशन नहीं मिली है। सुरक्षा और लोकेशन को टीम अभी मौके पर ही लगी हुई है। फार्मर दलबीर सिंह के घर में आकर बाघ ने बुधवार की रात बाघ ने पशुशाला में जाकर पशु का शिकार किया था। गुरुवार को ग्रामीणों के सहयोग से वनविभाग की टीम ने खेत से मृत पशु को बरामद किया था। मौके पर ही टीम ने कैमरों को लगाया था। ड्रोन से भी बाघ की तलाश की गई थी। घटना के बाद दोबारा बाघ की उस क्षेत्र में कोई लोकेशन नहीं मिली है। यही नहीं रामनगर के पास भी कहीं कोई पदचिह्न नहीं देखे गए हैं। संपूर्णानगर रेंजर अनिल कुमार ने बताया कि बाघ की कहीं कोई लोकेशन नहीं मिली है। टीम निगरानी में लगी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...