सहारनपुर, सितम्बर 2 -- श्री आशुतोष रामलीला समिति द्वारा मंगलवार को 14वें श्री रामलीला एवं दशहरा महोत्सव की तैयारियों का शुभारंभ पारंपरिक बल्ली पूजन के साथ किया। पंडित कांशीराम ने समिति पदाधिकारियों की उपस्थिति में विधिवत पूजा संपन्न कराई, तत्पश्चात बल्ली पूजन और प्रभु श्रीराम की आरती हुई। समिति के प्रधान गौरव चौधरी ने बताया कि समिति द्वारा भव्य आयोजन की तैयारियाँ जोरों पर हैं, जिसमें जनसहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। इस दौरान महामंत्री राकेश छाबड़ा, कोषाध्यक्ष मोहित छाबड़ा, प्रबंधक विनय दुग्गल, स्वागताध्यक्ष एम.पी. सिंह चावला, दशहरा प्रधान नरेश कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...