बिजनौर, दिसम्बर 26 -- बीर बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से ग्राम बल्लाशेरपुर में बाल पथ संचलन निकाला। जिसमें बाल स्वयंसेवकों ने अनुशासित ढंग से पद संचलन में प्रतिभाग किया। पथ संचलन पर कई स्थानों पर पुष्पवर्षा की गई। शुक्रवार को सावित्री देवी सरस्वती शिशु मंदिर बल्लाशेरपुर में पथ संचलन से पूर्व बौद्धिक कार्यक्रम हुआ।जिसमे मुख्य रूप से बौद्धिक प्रमुख नेपाल सिंह व खंड कार्यवाह सचिन त्यागी उपस्थित रहें।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ने बौद्धिक प्रमुख नेपाल सिंह ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह की पीढ़ियों ने राष्ट्र और धर्म के लिये बलिदान किया है। जिनके सम्मान में 21 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक वीर बाल दिवस कार्यक्रम आयोजित होता है। उन्होंने सभी से अपने बच्चों को गुरु गोबिंद जी की पीढ़ियों की जानकारी देने का आह्वान किया। कार्यक्रम के ...