मुरादाबाद, नवम्बर 14 -- नगर में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम संयोजक ठाकुर अजय प्रताप सिंह, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी के नेतृत्व में आयोजित विशाल "राष्ट्रीय एकता पद यात्रा" का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि सत्यपाल सिंह सैनी एम एल सी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष ने यात्रा का शुभारंभ किया। ब्लॉक ठाकुरद्वारा के सामने सनातन धर्म हिन्दू इंटरकॉलेज के मैदान मे सुबह से ही पार्टी पदाधिकारी और क्षेत्र की जनता जुटने लगी| इस एतिहासिक यात्रा का बुलडोजरों पर चढ़कर और मानव श्रृंखला बनाकर सनातन के गेट पर, बाबू रामपाल द्वार, रतूपूरा मोड़, नागलिया रोड, भारत लैब, कोतवाली, शगुन चौराहा, बाजार गंज, कदीर तिराहा, तिकोनिया पार्क पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। भारत लब पर डॉक्टर आफताब हाशमी और राजकमल और शगुन चौराहा पर व्यापार मंडल अध्...