फरीदाबाद, जून 2 -- बल्लभगढ़,संवाददाता। बल्लभगढ़ में वाहन चोरों ने दो अलग-अलग जगहों से एक कार और एक मोटरसाइकिल चुरा ली। दोनों मामलों में पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-64 निवासी हरपाल सिंह ने बताया कि उनके पास मारुति सुजुकी स्विफ्ट वी.डी.आई.कार है। 31 मई की रात करीब 8:00 बजे उन्होंने अपनी कार घर के सामने खड़ी की थी, लेकिन एक जून की सुबह जब उन्होंने गाड़ी चेक की तो वह वहां नहीं थी। काफी तलाश के बाद भी कार का कुछ पता नहीं चला। उन्होंने बताया कि उनके घर के सीसीटीवी कैमरे भी खराब हैं, जिससे मदद नहीं मिल सकी। इसी तरह तिरखा कॉलोनी निवासी सुमित कुमार ने बताया कि वह 31 मई की रात 9:15 बजे चावला कॉलोनी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। उन्होंने अपनी बाइक धर्मशाला के बाहर खड़ी की थी...