फरीदाबाद, सितम्बर 13 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। बल्लभगढ़ के सेक्टर-61 में जल्द ही फायर सब-स्टेशन तैयार होगा। जो करीब सवा एकड़ जमीन में तैयार किया जाएगा। इसका भूमि पूजन शनिवार को बल्लभगढ़ के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री पंड़ित मूलचंद शर्मा ने किया। हरियाणा सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत हरियाणा राज्य को 116.60 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस राशि में से 24.53 करोड़ विशेष रूप से राज्य में नए टू-बे (दो गाड़ियां) फायर स्टेशन बनाने के लिए निर्धारित किए गए हैं। यह कदम राज्य में फायर सेवाओं के विस्तार एवं नागरिकों की सुरक्षा को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में अहम साबित होगा। दमकल विभाग के फायर स्टेशन ऑफिसर यादवेंद्र ने बताया कि इस प्रकार क...