फरीदाबाद, अक्टूबर 25 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने तीन लोगों से ऑनलाइन ठगी कर करीब सवा तीन लाख रुपए हड़प लिए। पीड़ितों में एक 76 वर्षीय महिला भी शामिल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला। सुषमा बत्रा निवासी सेक्टर-3 ने बताया कि उन्होंने ऑनलाइन कुछ ग्रॉसरी का सामान मंगाया था जिसकी कीमत मात्र 3,300 रुपये थी। सामान वापस करने की कोशिश के दौरान साइबर ठगों ने खुद को कस्टमर केयर अधिकारी बताकर उनसे 7,246 रुपये हड़प लिए। इसी तरह सेक्टर-3 के अजय कुमार ने कहा कि उन्हें घर बैठे पैसा कमाने का लालच देकर टेलीग्राम पर मैसेज भेजा गया और साइबर अपराधियों ने उनसे 61,000 रुपये ठग लिए। इसके अलावा, प्रेम दत्त ने बताया कि उनके क्रेडिट कार्ड से साइबर अपराधियों ने 2,05,003 रुपये निकाल लिए। उन्होंने बताया कि यह राशि...