फरीदाबाद, अप्रैल 14 -- बल्लभगढ़। शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए संसाधनों में तीन ट्रैक्टर और तीन ई-रिक्शा को जोड़ा गया है। कूड़ा उठाने वाले ई-रिक्शा की शुरुआत बल्लभगढ़ से हो रही है। इन संसाधनों की शुरुआत पूर्व पार्षद राव रामकुमार, पार्षद दीपक यादव, पार्षद रश्मि यादव व पवन यादव की मौजूदगी में क्षेत्र के बुजुर्गों ने की। इन संसाधनों की शुरुआत करते हुए एक ही परिवार के तीन पार्षदों में से पार्षद दीपक यादव ने बताया कि उनका वार्ड अब नया बना है। पहले दूसरे वार्ड का कुछ हिस्सा नया जुड़ा है। इस कारण पूरे वार्ड में सफाई ठीक ढंग से नहीं हो रही थी। यही कारण है कि व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से तीन ट्रैक्टर-ट्राली व तीन ई-रिक्शा को क्षेत्र की सफाई के लिए निगम के जरिए लगाया गया है। उन्होंने दावा किया कि जिस उम्मीद से लोगों ने उन्हें न...