फरीदाबाद, नवम्बर 29 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। फरीदाबाद नगर निगम बल्लभगढ़ जॉन ने पिछले दो दिनों से बल्लभगढ़ मुख्य बाजार सहित अन्य बाजार में अतिक्रमण हटाने का अभियान जोरों पर चलाया हुआ है। शुक्रवार को भी बल्लभगढ़ बाजार में तख्त,मेज आदि को जेसीबी मशीन से तोड़ दिया गया और अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान निगम प्रशासन ने उनका कब्जा भी अपने कब्जे में लिया। शनिवार की सुबह पुलिस बल के नेतृत्व में जूनियर इंजीनियर प्रवेश आलम की मौजूदगी में तोड़फोड़ दस्ता बल्लभगढ़ बस अड्डा मार्केट में अतिक्रमण हटाने पहुंचा। दस्ते ने बल्लभगढ़ की आदर्श सब्जी मंडी से और बस अड्डा मार्केट तक सभी दुकानों के आगे होने वाले अवैध कब्जों को पूरी तरह खाली कराया और दुकानदारों के समान को दस्ते ने ट्रैक्टर ट्राली में भर लिया, हालांकि इस दौरान दुकानदार समान नहीं भरने के लिए मिन्नत करत...