फरीदाबाद, नवम्बर 17 -- बल्लभगढ़। बल्लभगढ़ का मुख्य बाजार में अवैध तरीके से लग रही रेहड़ियों की वजह से जाम लग रहा है। दुकानदार भी इस अव्यवस्था को लेकर काफी परेशान है। लोगों रोप है कि बल्लभगढ़ के मुख्य बाजार में करीब 90 फीसदी दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे नगर निगम की जमीन पर अवैध तरीके से रेहड़ियां लगाई है। आरोप है कि इन रेहड़ी लगाने वालों से 25 से 30 हजार रुपए महीना किराया वसूल कर रहे हैं। इसके अलावा शहर के मुख्य बाजार में करीब 200 रेहड़ियां पूरे बाजार में घूम रही हैं। जो अक्सर जाम का कारण बनी रहती है। मोहना रोड बंद होने से भी बाजार में यातायात व्यवस्था चौपट हो चुकी है। मोहना रोड बंद होने से मोहना रोड सहित अन्य गांव, व सेक्टरों की ओर जाने वाले लोग बाजारों के आसपास की गलियों से आवाजाही करते हैं। इस कारण वह अपने वाहन और ऑटो का प्रयोग करत...