फरीदाबाद, नवम्बर 17 -- बल्लभगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। खराब स्ट्रीट लाइटों की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। नगर निगम की ओर से जल्द मुख्य सड़कों पर नई स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएगी। वहीं मुख्य चौक-चौराहों पर हाई मास्ट लगाने की तैयारी की गई है। इसे लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। योजना पर अगले महीने से काम शुरू होने की उम्मीद है। बल्लभगढ़ क्षेत्र में सड़कों पर करीब 10 हजार स्ट्रीट लाइटें लगी हैं। इनमें काफी स्ट्रीट लाइटें सालों से खराब पड़ी हैं। कुछ की रोशनी बहुत कम है, जिससे शाम ढलते ही सड़कों पर अंधेरा छा जाता है। महिलाओं और युवतियों को अंधेरी सड़कों के कारण घर से बाहर निकलने में डर लगता है। अंधेरे के कारण कई बार असमाजिक तत्व युवतियों के साथ छेड़छाड़ भी करते हैं। चोरी और छीना-झपटी की आशंका बनी रहती है। अंधेरे वाले हिस्सों ...