फरीदाबाद, नवम्बर 3 -- फरीदाबाद। शहर में प्रदूषित हवा से लोगों को कोई राहत नहीं मिल रही है। रविवार को भी बल्लभगढ़ क्षेत्र में हालात बेहद चिंताजनक हो गए हैं। वायु गुणवत्ता सूचकांक 319 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है, जिससे दिनभर लोगों को आंखों में जलन, सांस लेने की तकलीफ हुई। स्मार्ट सिटी में बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए नगर निगम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ अनेक दावे किए जा रहे हैं। इसके बावजूद निर्माण स्थलों पर धूल उड़ रही है। सड़कों पर दिनभर धूल का गुबार बना रहता है। कूड़ा जलाने पर प्रबंधन नहीं लग रहा है। रविवार को सोहना रोड पर खुले में पड़ी निर्माण सामग्री पड़ी देखने को मिली। यही हाल सेक्टर-23 स्थित बिजली कार्यालय के बाहर देखने को मिला। सड़कों की मशीनों से सफाई केवल खानापूर्ति तक सीमित है। पानी का छिड़काव चुनिंदा सड़...