पलामू, जून 15 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। विश्व रक्तदाता दिवस मनातू हुए शनिवार को मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज ने 36 यूनिट रक्तदान किया। दूसरी तरफ सिद्दकी वेलफेयर सोसाइटी ने 18 यूनिट रक्तदान किया। सभी रक्त मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बल्ड बैंक को सौंपा दिया गया है। एमआरएमसीएच के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ जितेंद्र सिंह ने बताया कि विश्व रक्तदाता दिवस पर कॉलेज में आयोजित रक्तदान शिविर में छात्र एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदान करने वाले मेडिकल के विद्यार्थियों में करीब 50% छात्राएं भी शामिल थे। रक्तदान के प्रति महिलाओं में उत्साह से समाज के अन्य लोगों में भी रक्तदान के लिए प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि अभी भी पलामू रक्त की जरूरत की तुलना में रक्तदान कम हो रहा है। इसके कारण अक्सर ब्लड बैंक में खून की कमी हो जाती है। उन्होंने कहा कि...