आगरा, नवम्बर 16 -- कमलानगर थाना क्षेत्र में बल्केश्वर चौराहे पर कुछ लोगों ने युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल युवक अमन गुप्ता को अस्पताल पहुंचाया। घायल की परिजन काजल गुप्ता निवासी बल्केश्वर कुंज ने यज्ञ दत्त शर्मा निवासी बल्केश्वर कुंज कॉलोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। काजल गुप्ता ने पुलिस को बताया कि घटना 13 नवंबर की है। अमन घरेलू सामान लेने गए थे। किसी परिचित ने फोन कर बताया अमन घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा है। अमन के मुंह-नाक से खून बह रहा था। आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि उनकी पिटाई यज्ञ दत्त शर्मा उर्फ टोलू निवासी बल्केश्वर कॉलोनी ने की है। परिजनों ने घटना की सूचना तुरंत 112 नंबर पर दी। परिजन अमन को अस्पताल ले गए। जहां गंभीर हालत देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया। अमन की स्थिति नाजुक बनी हुई है। परि...