कौशाम्बी, सितम्बर 1 -- मंझनपुर, संवाददाता सैनी के देवीगंज बाजार में रविवार की भोर में दीवार तोड़कर बल्कर मकान में घुस गया था। चालक केबिन में फंस गया था। बड़ी बात यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने इस मामले में बल्कर चालक व मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। देवीगंज बाजार में रविवार की भोर में लेहदरी की ओर सैनी जा रहा बल्कर अनियंत्रित होकर दो दुकानों को क्षतिग्रस्त करते हुए एक मकान में घुस गया था। इससे लोगों को भारी नुकसान हुआ। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला था। मलबा हटाने में एक पुलिस कर्मी भी घायल हो गया है। गृहस्वामिनी शालिनी महेश्वरी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बल्कर की वजह से दुकान व मकान को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। इसके अलावा सर्वेश अग्रहरि और रवि केसरवानी की भी दुकानों को नुकसान...