मधेपुरा, मई 13 -- चौसा, निज संवाददाता। फुलौत थाना क्षेत्र के मोरसंडा पंचायत अंतर्गत बलोरा घाट में रविवार की शाम नदी में गिरने से एक बच्ची लापता है। बच्ची भागलपुर जिले के खरीक थाना अंतर्गत ध्रुवगंज निवासी फनटुस साह की पुत्री आंचल कुमारी (9) बतायी गयी है। घटना के दूसरे दिन भी चौसा सीओ के नेतृत्व में गोताखोर बच्ची को बरामद करने के लिए मशक्कत कर रहे हैं। बताया गया कि खरीक थाना अंतर्गत घूरुपगंज से दर्जनों महिला और पुरुष मजदूर अपने परिवारों के साथ दियारा इलाके में मक्का फसल की कटाई करने पिछले पन्द्रह दिनों से फुलौत थाना क्षेत्र के मोरसंडा दियारा के बहियार में रह रहे हैं। बताया गया कि ध्रुवगंज निवासी फनटुस साह की पुत्री आंचल कुमारी रविवार की शाम करीब साढ़े चार बजे अपने सहेलियों के साथ पानी लाने बलोरा नदी किनारे गयी थी। इसी दौरान पैर फिसलने के कार...