पिथौरागढ़, मार्च 4 -- भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने बलुवाकोट की विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। मंगलवार को संगठन के जिलाध्यक्ष डीडीहाट पंकज मेहरा ने कहा कि बीते दस वर्षो से लोग क्षेत्र में एसबीआई का एटीएम स्थापित करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक राहत नहीं मिली है। इसके अलावा चार वर्ष से बलुवाकोट बाजार को काली नदी से हो रहे खतरे को लेकर सुरक्षा दीवार निर्माण की मांग भी अब तक पूरी नहीं हो सकी है। कहा कि नगतड़, पोखरी, रमतोली आदि सड़कों का निर्माण न होने से ग्रामीण पैदल आवाजाही करने को मजबूर हैं। बलुवाकोट महाविद्यालय में पीजी की सुविधा न होने से छात्र-छात्राएं पढ़ाई को जिला मुख्यालय की दौड़ लगाने को मजबूर हैं। बाजार में स्ट्रीट लाइटें न होने से भी आमजन को दिक्कत उठानी पड़ रही है। माहरा ने कहा कि ...